Politics

छत्तीसगढ़ आ रहे है सचिन पायलट, दो दिन के दौरे पर रहेंगे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी

Share

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट कल से दो दिवसीय प्रदेश दौरे पर होंगे। इस दौरे में वे रायपुर, बिलासपुर और जांजगीर-चांपा सीट का दौरा करेंगे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। पायलट आचार सहिंता लगने के बाद पहली बार प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। ऐसे में उनका यह दौरा बेहद महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है।

सचिन पायलट 21 मार्च की दोपहर 1.45 को रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से सीधे जांजगीर-चांपा के लिए रवाना होंगे। शाम साढ़े चार बजे जांजगीर-चांपा में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। चुनावी तैयारियों को लेकर नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे। शाम 6 बजे पायलट जांजगीर से बिलासपुर जाएंगे और वहां उनका नाईट हॉल्ट रहेगा।

दूसरे दिन 22 मार्च को पायलट सुबह 9.30 बजे बिलासपुर से रायपुर के लिए रवाना होंगे। सुबह 11.30 बजे राजीव भवन पहुंचकर वहां पार्टी नेताओं से मुलाकात करेंगे। रायपुर लोकसभा क्षेत्र की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर ठक करेंगे। फिर शाम 6 बजे दिल्ली रवाना होंगे।

सचिन पायलट का छत्तीसगढ़ प्रभारी बनाने के बाद यह पांचवा दौरा है। इससे पहले पायलट न्याय यात्रा की तैयारियों के जायजा लेने और न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ आए थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button