ChhattisgarhMiscellaneous

ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजको से मूल काम की जगह करवा रहे अतिरिक्त कार्य, सौपा ज्ञापन

Share

कवर्धा। प्रदेश के 5200 उप स्वास्थ्य केंद्रों में काम करने वाले ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक ऑनलाइन डाटा एंट्री कार्य का विरोध करने लगे है । ज्ञात हो कि स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारियों द्वारा महामारी नियंत्रण , ओपीडी , प्रसव , टीकाकरण , टीबी, मलेरिया ,अन्धत्व कार्यक्रम के साथ विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम का संचालन किया जाता है किन्तु विभाग द्वारा मूल कार्य के अतिरिक्त कई ऑनलाइन जैसे – अनमोल एप , आईडीएसपी , सी- बैक, यूवीन, आयुष्मान कार्ड , सिकलीन एंट्री कार्य कराया जा रहा है। ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक नर्सिंग क्लीनिकल कार्य के लिए प्रशिक्षित है ग्रामीण शहरी क्षेत्रो में स्वास्थ्य सबंधी सेवाए एवम स्वास्थ्य विभाग के योजनाओं को आम जनता तक पहुचाने का कार्य करते है , किन्तु विभाग द्वारा अन्य संवर्ग का डाटा एंट्री कार्य कराने से मूल कार्य प्रभावित हो रहा है साथ ही अतिरिक्त कार्य के वजह से कर्मचारियों को शाररिक मानसिक परेशानी भी उठाना पड़ रहा है। संघ के जिला अध्यक्ष गोलु सोनवानी ने बताया कि स्वास्थ्य संयोजक संवर्ग कर्मचारी भर्ती एवम नियुक्ति नियम अनुसार ऑनलाइन डाटा एंट्री करने तकनीकी कम्प्यूटर ज्ञान नही मांगा गया है और ना ही इस प्रकार कार्य पूर्व में लिया जाता था । वर्तमान मे स्वास्थ्य संयोजक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के साथ रिकार्ड , रजिस्टर एंट्री के साथ ही सभी कार्य को ऑनलाइन डाटा एंट्री करने के लिए अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है जिंसके कारण स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी अपने कार्यालयीन समय मे स्वास्थ्य सेवाएं देने के पश्चात दबावपूर्वक स्वयं के व्यय से मोबाइल कम्प्यूटर में ऑनलाइन डाटा एंट्री का कार्य कर रहे है । देर रात तक कार्य करने की वजह से कर्मचारी परिवार को समय नही दे पा रहे है साथ ही गैर प्रशिक्षिकिय और अतिरिक्त कार्य करने से कर्मचारियों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है जिससे कर्मचारियों में भारी आक्रोश है । 22 अक्टूबर से आनलाइन काम बंद कर मूल कार्य करेंगे जिला अध्यक्ष ने बताया कि विभाग में ऑनलाइन डाटा एंट्री करने के लिए कम्प्यूटर आपरेटर , जेएसए , पाडा ,आयुष्मान मित्र की भर्ती की गई है इनके द्वारा ही सभी प्रकार के ऑनलाइन डाटा एंट्री का कार्य लिया जाता था किन्तु वर्तमान नर्सिंग संवर्ग प्रशिक्षित कर्मचारियों से कम्प्यूटर सम्बंधित ऑनलाइन कार्य कराया जा रहा है । अतिरिक्त आनलाइन डाटा एंट्री कार्य के विरोध में जिला स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ द्वारा प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान प्रदेश के सभी जिलो में सीएमएचओ के माध्यम से संचालक स्वास्थ्य सेवाएं , अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग एवम संचालक एनएचएम को ज्ञापन सौंपा गया । समस्या का समाधान नही होने की स्थिति में समस्त ऑनलाइन कार्य 22 अक्टूबर से बंद कर अपना मूल कार्य स्वास्थ्य सेवाएं जारी रखा जाएगा ज्ञापन देने जिला अध्यक्ष गोलु सोनवानी सहित लोहारा ब्लाक अध्यक्ष चंद्रप्रकाश राजपूत , बोड़ला अध्यक्ष अशोक नवरंग , जिला पदाधिकारी पवन रात्रे ,तसरीब मोहम्मद ,दयाप्रसाद भारती , नर्बद सिंह धुर्वे , हेमराज साहू ,शिवप्रसाद धुर्वे उपस्थित थे ।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button