ChhattisgarhCrimeRegion

अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन के प्रतिभागी धावक अपना बिब व टी-शर्ट 27 से 1 मार्च तक प्राप्त करें – सुंदरराज पी.

Share

नारायणपुर। बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि सेंट्रल इंडिया की सबसे बड़ी मैराथन दौड़ का आयोजन 2 मार्च 2025 को हाई स्कूल ग्राउंड, नारायणपुर में किया गया है। उन्होने अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन 2025 में शामिल होने के लिए युवाओं को आमंत्रित करते हुए आह्वान करओ हुए कहा कि आइए, दौड़ें बस्तर की शांति, एकता और साहस के लिए।
उन्होने बताया कि जिले मे आयोजित अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन 2025 में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों के लिए हाई स्कूल ग्राउंड नारायणपुर में स्थापित काउंटर से 27 फरवरी से 1 मार्च तक बिब एवं टी-शर्ट के वितरण की व्यवस्था की गई है। वितरण का समय सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक निर्धारित है। निर्धारित समय पर स्थापित काउंटर से अपना बिब और टी-शर्ट प्राप्त कर सकते हैं। प्रतिभागी धावकों को बिब एवं टी-शर्ट प्राप्त करने हेतु वैध आईडी प्रूफ साथ लाना होगा, साथ ही अपना रजिस्ट्रेशन कन्फर्मेशन दिखाकर अपना रेस किट, बिब और आधिकारिक मैराथन टी-शर्ट प्राप्त कर सकते हैं। उन्होने बताया कि प्रतिभागी धावकों को बिब लेना अनिवार्य है। बिना बिब के दौड़ में भाग नहीं ले सकेंगे। उन्होने कहा किअपने बिब और टी-शर्ट के साथ फोटो लेकर इंस्टाग्राम पर हमें पोस्ट कर #AbujhmadMarathon2025 का उपयोग करते हुए टैग करें।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button