ChhattisgarhPoliticsRegion

रुचिर गर्ग ने दिया कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा, लौटेंगे पुन: पत्रकरारिता में

Share


रायपुर। पत्रकारिता छोड़ राजनीति में आने वाले रुचिर गर्ग फिर से पत्रकारिता में लौटने वाले है। उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष दीपक बैज को भेज को भेजते हुए लिखा है कि विन्रमतापूर्वक आपको सूचित कर रहा हूँ कि मैं कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूँ । दरअसल, मैं किसी भी तरह की सक्रिय अथवा निष्क्रिय राजनीति से अलग होकर एक बार फिर पत्रकारिता में ही संभावनाएं तलाशना चाहता हूँ ।
जब मैंने पत्रकारिता से अवकाश लेकर राजनीति की राह पकड़ी थी तब भी मेरे लिए लक्ष्य धर्मनिरपेक्षता और संवैधानिक मूल्यों के हक में खड़े रहना था, और आज भी मेरी प्रतिबद्धता इन मूल्यों के प्रति उतनी ही गहरी है । मैं कामना करता हूँ कांग्रेस पार्टी इस देश की महान स्वतंत्रता संग्राम से उपजे मूल्यों के साथ ही लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के प्रति हमेशा ही प्रतिबद्ध रहे ।
गौरतलब है कि रुचिर गर्ग छत्तीसगढ़ के जाने-माने पत्रकारों में से एक हैं उन्होंने प्रिंट और टीवी मीडिया में सालों तक अपनी सेवाएं दी हैं । 2018 विधानसभा चुनाव के पहले उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन किया था और भूपेश बघेल के साथ जुड़े रहे। 5 साल मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार के तौर पर उन्होंने काम किया इस दौरान पत्रकारों की हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय सरकार ने लिए थे । जिसमें कई पत्रकारों को झूठे मामले में जेल भी भेजा गया था और कई पत्रकारों पर झूठा अपराध दर्ज भी किया गया था। वहीं पत्रकार सुरक्षा कानून का ड्राफ्ट भी उन्होंने तैयार कराया था। हालांकि कैबिनेट से मंजूरी और विधानसभा से विधेयक पास होने के बाद भी यह कानून अब तक राजभवन में ही अटका हुआ है । क्योंकि उसमें पत्रकारों के हित में कई संशोधन करने की जरूरत है ।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button