National

योगी आदित्यनाथ के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान को RSS का समर्थन

Share

उत्तर प्रदेश के मथुरा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की दो दिवसीय वार्षिक बैठक के दौरान आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने हिंदू समाज को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान का समर्थन किया. इस दौरान उन्होंने देश के भीतर आरएसएस की ओर से किए गए कामों को गिनाया. सीएम योगी के बंटेंगे तो कटेंगे वाले बयान पर उन्होंने कहा, “हमें इसे आचरण में लाना चाहिए. यह हिंदुओं के भीतर एकता बनाए रखने और लोक कल्याण के लिए जरूरी है.”

सीएम योगी वाले बयान पर जहां देशभर में राजनीति गरमाई हुई है तो वहीं आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा, “हिंदू समाज एकता से नहीं रहेगा तो इतिहास क्या कहता है… अगर हम जाति समाज, क्षेत्र का भेद करेंगे तो कटेंगे ही. हिंदू समाज की एकता संघ के जीवन व्रत में है. हिंदू एकता को तोड़ने के लिए कई शक्तियां काम करती हैं, इसलिए हम हिंदू एकता चाहते हैं.”

आरएसएस के सरकार्यवाह ने कहा, “हम चाहते है बांग्लादेश से हिन्दू पलायन न करे, लेकिन उनकी रक्षा होनी चाहिए. उन्हें सम्मान से जीने के लिए व्यवस्था होनी चाहिए. दुनिया में कहीं भी हिंदू समाज को कोई कष्ट होता है तो वो भारत की तरफ देखता है.”

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button