ChhattisgarhCrime

डिजिटल अरेस्ट का डर दिखा कर रिटायर्ड कर्मी से वसूले 32 लाख

Share

जांजगीर-चांपा। साइबर ठगों ने एक रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी को डिजिटल अरेस्ट और मनी लॉन्ड्रिंग के केस में फंसाने की धमकी देकर 32.54 लाख रुपये की ठगी की। ठगों ने पीड़ित से 6 ट्रांजेक्शन के जरिए यह रकम वसूली। इसकी शिकायत पर पुलिस ने कोतवाली में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की । तुषारकर देवांगन शंकर नगर कालोनी के निवासी हैं और सिंचाई विभाग से वह रिटायर्ड हो चुके हैं। उन्हें व्हाट्सएप पर साइबर ठगों ने एक फर्जी केनरा बैंक का एटीएम दिखाया और बताया कि उनका नाम मनी लॉन्ड्रिंग केस में सामने आया है। उनके बैंक खाते की जांच की जा रही है। कार्रवाई का डर दिखाकर आरोपियों ने रिटायर्ड कर्मचारी से किस्तों में 32 लाख से अधिक रुपए वसूल लिए। .
ठगों ने व्हाट्सएप नंबर पर फर्जी डिजिटल अरेस्ट का वारंट भेज दिया। कार्रवाई का डर दिखाकर 6 किस्तों में 32 लाख 54 हजार 996 रुपए ट्रांसफर कराए। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने कोतवाली थाना पहुंचकर शिकायत दी. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button