शासकीय सम्पति का विरूपण करने पर विभिन्न संस्थानों से वसूला गया 21000

रायपुर। नगर निगम जोन 6 नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा जोन 6 जोन कमिश्नर हितेन्द्र यादव के मार्गनिर्देशन और कार्यपालन अभियंता दिनेश सिन्हा, सहायक अभियंता आशीष श्रीवास्तव, उप अभियंता सागर ठाकुर अंकुर अग्रवाल की उपस्थिति में अभियान चलाकर शासकीय सम्पति पर अपना अवैध प्रचार विज्ञापन चस्पा कर शासकीय सम्पति का विरुपण किये जाने पर सम्बंधित विभिन्न 7 संस्थानों साईं डोरमेट्रिक पर 5000 रूपये, लिटिल मिलेनियम पर 4000 रूपये, श्री निधि अर्बन प्रापर्टी, माँ ज्वाला ट्रेवल्स, द मेड बेकर्स पर 3000 -3000 रूपये, विराट पवार पर 2000 रूपये और पार्किंग यार्ड पर 1000 रूपये इस प्रकार कुल 7 संस्थानों के सम्बंधित संचालकों पर कुल 21000 रूपये का जुर्माना उन्हें प्रक्रिया के अंतर्गत नियमानुसार नोटिस जारी करते हुए भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी देते हुए करने की कार्यवाही की गयी।







