Madhya Pradesh
आरपीएफ ने महिला और बच्चे की रेल ट्रैक से बचाई जान

ग्वालियर में आरपीएफ कर्मचारियों ने एक बड़ी घटना होने से बचा लिया। स्टेशन यार्ड में गश्त कर रहे सहायक उप निरीक्षक मोहम्मद अहमद, आरक्षक मनीष शर्मा और महिला आरक्षक सुमन ने देखा कि एक महिला अपने छोटे बच्चे के साथ रेलवे ट्रैक पर बैठी और रो रही थी। तुरंत आरपीएफ स्टाफ ने महिला और उसके बच्चे को सुरक्षित जगह पर हटा लिया और उनसे पूछताछ की। महिला संजू धाकड़ ने बताया कि वह ससुराल की प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या करना चाहती थी। आरपीएफ ने महिला के परिवार को बुलाया और उन्हें समझाइश दी, जिसके बाद महिला और उसका बच्चा सुरक्षित घर लौट गए। आरपीएफ ने बताया कि ऑपरेशन डिग्निटी के तहत वह सुरक्षा के साथ-साथ मानवीय मूल्य भी सुनिश्चित करती है और कई बार प्लेटफार्म या ट्रेन के बीच फंसे लोगों की जान बचा चुकी है।







