Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में तबादलों का दौर जारी, 14 अफसरों का हुआ ट्रांसफर

Share

रायपुर : छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के बाद से तबादलों का दौर जारी है। इस बीच साय सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 14 अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। इसे लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए हैं, जिसमें से 13 अधिकारियों को मंत्रालय से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अपर, संयुक्त और डिप्टी कलेक्टर के पद पर भेजा गया है। वहीं एक महिला अधिकारी दिव्या वैष्णव अवर सचिव बनाई गई है।

हीं छत्तीसगढ़ के खुफिया विभाग के चीफ बदल दिए गए हैं। भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अमित कुमार को इंटेलिजेंस विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अमित कुमार हाल ही में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे हैं। आनंद छाबड़ा को इंटेलिजेंस से कार्यमुक्त कर दिया गया है। उनकी जगह 1998 बैच के IPS अमित कुमार नए इंटेलिजेंस चीफ बनाए गए हैं। बता दें कि अमित कुमार 98 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं। वे पिछले महीने सेंट्रल डेपुटेशन से लौटे हैं। वे CBI में ज्वाइंट डायरेक्टर थे। उन्हें कुछ महीने पहले CBI में एंटी करप्शन विंग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button