Madhya Pradesh
रोटावेटर हादसा, 18 वर्षीय युवक की मौत

मध्य प्रदेश के गुना जिले के धरनावदा गांव में रविवार शाम खेत में काम कर रहे मोहित धाकड़ (18) की दर्दनाक मौत हो गई। मोहित अपने दोस्त के साथ ट्रैक्टर और रोटावेटर से खेत में काम कर रहा था, तभी ट्रैक्टर के पीछे चढ़ने की कोशिश के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह रोटावेटर के ब्लेड में फंस गया। इससे उसका हाथ और सिर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिससे वह मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद खेत में चीख-पुकार मच गई और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मोहित अपने दो भाइयों में सबसे बड़ा था और खेती-बाड़ी की जिम्मेदारी वह संभालता था। उसकी असमय मौत से परिवार में मातम फैल गया है।







