रोटरी डिस्ट्रिक्ट कांफ्रेंस संगम मित्रों का आयोजन कल

रायपुर। रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3261 के प्रांतपाल रोटे अमित जायसवाल एवं डिस्ट्रिक्ट की प्रथम महिला रोटे पल्लवी जायसवाल के नेतृत्व में आयोजित डिस्ट्रिक्ट कांफ्रेंस संगम मित्रों का में सम्मिलित होने हेतु अब तक ऐतिहासिक रूप से सर्वाधिक 1100 से अधिक रोटरी सदस्यों ने अपना पंजीयन करा लिया है। सभी रोटेरियन 19 दिसंबर की प्रात: से रायपुर पहुंचना प्रारंभ करेंगे।
इस संबंध में कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी रोटरी डिस्ट्रिक्ट मीडिया चेयरमैन रोटे नितिन जैन, को-चेयरमेन रोटे पंकज माहेश्वरी, रोटे सुनील क्याल, रोटे मनोज राय, रोटे सुनील दुबे एवं रोटे सहिंता चंद द्वारा संयुक्त रूप से मीडिया को प्रदान की गई।
दो दिवसीय इस कांफ्रेंस की पूर्व संध्या पर 19 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रम में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 के प्रमुख आधार स्तंभों, जिनमें उद्योगपति, शिक्षाविद एवं समाजसेवी शामिल हैं, के साथ नए व्यावसायिक गठजोड़, आपसी मेल-जोल को बढ़ावा देने तथा नई व्यावसायिक संभावनाओं की तलाश पर विशेष फोकस रहेगा।
20 दिसंबर को डिस्ट्रिक्ट कांफ्रेंस का भव्य शुभारंभ होगा एवं 21 दिसम्बर को 100 से अधिक रोटरी क्लब के वर्तमान अध्यक्ष रोटरी वर्ष 2028-29 के लिए लोकतांत्रिक व्यवस्था के साथ मतदान प्रक्रिया से अपना नया प्रांतपाल चुनेगे। डिस्ट्रिक्ट कांफ्रेंस को सफल बनाने के लिए रोटरी क्लब धमतरी के अध्यक्ष रोटे मनीष मित्तल, सचिव अर्पित जैन, डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी रोटे अजित खंडेलवाल, रोटे सोमनाथ अग्रवाल एवं रोटे सुशील रामदास अग्रवाल के साथ-साथ सभी डिस्ट्रिक्ट असिस्टेंट गवर्नर, सिटी कोऑर्डिनेटर तथा 100 से अधिक रोटरी क्लबों के अध्यक्ष एवं सचिव सहित पूरी ‘टीम अमितÓ विगत चार माह से निरंतर सहयोग प्रदान कर रही है।







