Entertainment
रूश सिंधु ने जीता मिस इंडिया इंटरनेशनल 2025 का प्रतिष्ठित खिताब, ढोल-नगाड़ों के साथ होगा भव्य स्वागत

मिस इंडिया इंटरनेशनल 2025 का प्रतिष्ठित खिताब जीतने के बाद नागपुर में जन्मी रूश सिंधु का डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत किया गया। जहां पारंपरिक ढोल-नगाड़ों, फूलों की मालाओं और सैकड़ों समर्थकों के जयकारों के साथ उनका स्वागत किया गया। रूश इस नवंबर में जापान में आयोजित होने वाली दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी सौंदर्य प्रतियोगिता, मिस इंटरनेशनल 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह प्रतिष्ठित खिताब इससे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि ने जीता था, जिससे रूश का सफर और भी प्रेरणादायक हो गया है।
