Politics

अमेठी से टिकट न मिलने पर रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पर लिखी भावुक पोस्ट, कोई भी शक्ति….

Share

Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस ने अमेठी और रायबरेली से प्रत्‍याशियों का ऐलान कर चुकी है. रायबरेली से जहां राहुल गांधी ने पर्चा दाखिल किया, वहीं अमेठी लोकसभा सीट से केएल शर्मा ने नामांकन किया है. अमेठी से केएल र्श्‍मा को टिकट देने का फैसला चौंकाने वाला है. कांग्रेस के दोनों गढ़ से लोकसभा चुनाव-2024 के लिए प्रत्‍याशी तय होने के बाद अब रॉबर्ट वाड्रा की भावुक फेसबुक पोस्‍ट सामने आई है. उन्‍होंने अपने फेसबुक पोस्‍ट में लिखा कि राजनीति की कोई भी शक्ति या पद उनके परिवार के बीच नहीं आ सकता है. बता दें कि रॉबर्ट वाड्रा कई मौकों पर अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्‍छा जता चुके थे. हालांकि, उन्‍हें अमेठी से टिकट नहीं मिला.

अमेठी से कांग्रेस उम्‍मीदवार की घोषणा के बाद रॉबर्ट वाड्रा की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्‍होंने भावुक फेसबुक पोस्‍ट के जरिये अपनी बात रखी है. साथ ही उन्‍होंने उन लोगों का धन्‍यवाद भी किया है, जिन्‍होंने उनका समर्थन किया और शुभकामनाएं दीं. रॉबर्ट वाड्रा ने लिखा, ‘राजनीति की कोई भी शक्ति, पद हमारे परिवार के बीच नहीं आ सकता. हम सभी अपने महान राष्ट्र की जनता और जनता की बेहतरी के लिए हमेशा काम करेंगे, करेंगे और करते रहेंगे. आपके समर्थन और शुभकामनाओं के लिए सभी को धन्यवाद. मैं सदैव अपनी जनसेवा के माध्यम से यथासंभव लोगों की मदद करूंगा.’

‘अमेठी के लोग चाहते हैं कि मैं…’
गांधी परिवार के दामाद रॉबर्ट वाड्रा कई मौकों पर कांग्रेस के गढ़ अमेठी से चुनाव लड़ने और सक्रिय राजनीति में आने की मंशा जाहिर कर चुके हैं. पिछले महीने जब उनसे पूछा गया था कि क्‍या वह अमेठी से चुनाव लड़ने जा रहे हैं? इस सवाल के जवाब में उन्‍होंने कहा था कि पूरे देश से यह आवाज आ रही है कि मुझे सक्रिय राजनीति में आना चाहिए. मैं हमेशा लोगों के बीच रहता हूं. रॉबर्ट वाड्रा ने आगे कहा था कि अमेठी की मौजूदा सांसद स्‍मृति ईरानी ने अपने वादे पूरे नहीं किए हैं. वहां के लोग चाहते हैं कि मैं उनके बीच रहूं.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button