ChhattisgarhCrimeRegion

खरोरा में बंधक बनाकर लाखो रुपये की डकैती, जांच में जुटी पुलिस

Share


रायपुर। राजधानी रायपुर से 40 किलोमीटर दूर खरोरा में बीती रात 6-7 नकाबपोशों ने परिवार को बंधक बनाकर 6 लाख की डकैती कर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही खरोरा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। वहीं दूसरी ओर रायपुर से क्राइम ब्रांच की टीम भी जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 2.30-3 बजे खरोरा थाने के केराडीह गांव में 6-7 नकाबपोश डकैत राधेलाल भारद्वाज के एक घर में घुसे। सभी पिस्टल, तलवार से लैस थे। इन लोगों ने पहले सो रहे परिवार को उठाया। फिर उनसे हथियारों से हमले का डर दिखाकर मारपीट की और फिर सभी को कमरे में बंधक बनाया। इसके बाद घर में रखे 6 लाख रूपए लेकर भाग निकले। पूरी वारदात करीब पौन से एक घंटे के भीतर कर गई। पीडित परिवार सुबह होने के बाद करीब 10 बजे खरोरा थाने पहुंच कर रिपोर्ट कराई।
दहशतजदा परिवार के देर से पहुंचने की वजह से पुलिस को घटना में कुछ संदेह हो रहा है। हालांकि वह डकैती के ही एंगल से जांच कर रहा है। अपनी मदद के लिए पुलिस ने डॉग स्क्वाड भी बुला लिया है जो घटनास्थल और आसपास ही मंडराता रहा। घटनास्थल पर सीसीटीवी न होने से भी जांच में कोई क्लू नहीं मिल पा रहा है। सभी डकैतों के चेहरे पर नकाब होने और रात में अंधेरा होने के कारण परिवार ने किसी का भी चेहरा नहीं देखा। उनकी संख्या 6-7 बता रहे हैं।
खरोरा थाना प्रभारी के अवकाश पर होने से मामले की जांच के लिए रायपुर से क्राइम ब्रांच के अफसर भेजे गए हैं। पुलिस इलाके के पुराने चोर, नकबजनों और ऐसी ही पुरानी वारदात में शामिल रहे अपराधियों की भी तलाश कर रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button