ChhattisgarhCrime

चार साल से पुलिस को चकमा देने वाला डकैती का आरोपी गिरफ्तार

Share

रायपुर। चार सालों से चकमा देने वाले डकैती के फरार आरोपी को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है। आरोपी धनी राम घृतलहरे 30 दो बार पुलिस की अभिरक्षा से फरार भी हो चुका है। उसके विरुद्ध पांच मामले दर्ज हैं। उसे एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना गोलबाजार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में धरा गया है। गौरतलब है कि आरोपी धनीराम घृतलहरे पर आरंग और तुमगांव के शराब दुकानों में डकैती और पुलिस की अभिरक्षा से दो बार फरार होने का आरोप है। आरोपी के खिलाफ थाना आरंग में अपराध क्रमांक 368/2020, धारा 459, 380, 395 भादवि, गोलबाजार थाना रायपुर में अपराध क्रमांक 33/2021, धारा 224 भादवि, विधानसभा थाने में अपराध क्रमांक 437/2021, धारा 186, 224, 332, 353, 427 भादवि, तुमगांव थाने में अपराध क्रमांक 141/2020, धारा 394, 34 भादवि और इसी थाने में अपराध क्रमांक 368/2020, धारा 395, 459, 380 भादवि के तहत कई मामले दर्ज हैं।
आरोपी 19 मई 2021 को डीकेएस रायपुर से इलाज के दौरान भाग निकला था। दूसरी बार 11 नवंबर 2021 को तिल्दा-नेवरा क्षेत्र से गिरफ्तारी के बाद रायपुर लाते समय पुलिस की गाड़ी का कांच तोड़कर पुलिसकर्मियों पर हमला कार हथकड़ी सहित फरार हुआ था।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button