ChhattisgarhRegion

बैकुंठपुर-सिलियारी सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज निर्माण, 16 से 19 तक रायपुर-कोरबा के बीच पैसेंजर रद्द

Share


बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के अंतर्गत बैकुंठपुर-सिलियारी सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज निर्माण के लिए बॉक्स पुशिंग हेतु रिलीविंग गर्डर की लांचिंग की जाएगी। इस कार्य के लिए 16, 17 एवं 18 जनवरी को ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा इसके चलते 16 से 19 दिसंबर तक रायपुर से कोरबा तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
रद्द होने वाली गाडियां:-
16 जनवरी को गाडी संख्या 68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
– 16 जनवरी को गाडी संख्या 68734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
16 जनवरी को गाडी संख्या 68733 गेवरा रोड- बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
16 एवं 17 जनवरी को गाडी संख्या 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
– 17 जनवरी को गाडी संख्या 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
18 जनवरी को गाडी संख्या 58201 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
18 जनवरी को गाडी संख्या 58207 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
– 19 जनवरी को गाडी संख्या 58208 जूनागढ़- रायपुर रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
19 जनवरी को गाडी संख्या 58280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
इसके अलावा 16 जनवरी को गाड़ी संख्या 68861/68862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल बिलासपुर-गोंदिया-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button