Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में सड़क रफ्तार का कहर कांकेर-कोरबा में दो भीषण हादसे

Share

छत्तीसगढ़ में तेज रफ्तार के कहर ने दो जिलों में सड़क हादसों का सिलसिला जारी रखा है। कांकेर जिले में नेशनल हाईवे-30 पर स्कॉर्पियो और बोलेरो की जोरदार भिड़ंत में लगभग 13 लोग घायल हो गए, जिन्हें हाईवे पेट्रोलिंग की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं ग्राम तेलगरा में फलों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पुल के नीचे पलट गया, जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हुआ। इसी दौरान कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कोयले से भरा ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया और गिरा कोयला पास खड़ी पिकअप वाहन पर गिरा। हादसे में पिकअप वाहन में सवार चार लोग बाल-बाल बच गए। दोनों घटनाओं से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और सड़क पर यातायात प्रभावित हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और जांच शुरू कर दी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button