ChhattisgarhRegion

केपिटल सिटी फेस 2 में एक माह में उखड़ी सड़क, उपअभियंता रूचि और जयनंदन निलंबित

Share

00 आयुक्त ने 3 अधिकारियों के विरूद्ध विभागीय जांच के आदेश दिये
रायपुर। जोन 9 के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 7 के सड्डू बाजार केपिटल सिटी फेस 2 में बनाया गया सड़क एक माह के भीतर पूरी तरह से उखड़ जाने के कारण नगर निगम आयुक्त ने उपअभियंता सुश्री रूचि साहू और जयनंदन डहरिया  को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। 

कुशाभाउ ठाकरे वार्ड क्रमांक 7 सड्डू बाजार केपिटल सिटी फेस 2 के अंतर्गत सीसी रोड सडक निर्माण का कार्य अनुमानित लागत राशि 41 लाख निविदा पश्चात कार्य की स्वीकृति राशि 32 लाख 47 हजार 110 रू. का कार्य ठेकेदार से कराया गया निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन है, सडक में पानी डालने से सीमेंट धूल रही है और रेती व गिट्टी बाहर दिख रही है और एक माह के भीतर ही पूरी सडक उखड़ गई है, जो प्रथम दृष्टया गुणवत्ता विहीन पाये जाने के स्पष्ट प्रमाण है। उपअभियंता की मार्गदर्शन में गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने की जिम्मेदारी थी, परंतु उपअभियंता ने उक्त कार्य में घोर लापरवाही बरती तथा कार्य को अपने पर्यवेक्षण में गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने में असफल होने से तथा समय समय पर निरीक्षण नहीं करने के फलस्वरूप तत्काल प्रभाव से उपअभियंता सुश्री रूचि साहू को निलंबित कर दिया है। इसी प्रकार नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा ने आदेश जारी कर नगर निगम जोन 9 के अंतर्गत भीमराव अंबेडकर वार्ड क्रमांक 9 के दुबे कालोनी में लोकेष राजपूत के घर से अमित टोप्पो के घर तक सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य की अनुमानित लागत राशि 19 लाख 85 हजार रू. निविदा पष्चात कार्य ठेकेदार से कराया गया।  निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन है, सडक में पानी डालने से सीमेंट धूल रही है और रेती व गिट्टी बाहर दिख रही है और 15 दिनों के भीतर ही पूरी सडक उखड़ गई है, जो प्रथम दृष्टया गुणवत्ता विहीन पाये जाने के स्पष्ट प्रमाण है। उपअभियंता की मार्गदर्षन में गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने की जिम्मेदारी थी, परंतु उपअभियंता ने उक्त कार्य में घोर लापरवाही बरती तथा कार्य को अपने पर्यवेक्षण में गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने में असफल होने से तथा समय समय पर निरीक्षण नहीं करने के फलस्वरूप तत्काल प्रभाव से उपअभियंता श्री जयनंदन डहरिया को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार निलंबन भत्ता देय होगा एवं उक्त अवधि में उनका कार्यालय अधीक्षण अभियंता लोकनिर्माण विभाग मुख्यालय रहेगा। आयुक्त ने गुणवत्ता विहीन कार्य के संबंध में 3 अधिकारियों के विरूद्ध नियमानुसार प्रक्रिया के तहत विभागीय जांच किये जाने के आदेश दिये है।  

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button