ChhattisgarhMiscellaneous
पुल बहने से आधा दर्जन गांवों का सड़क संपर्क टूटा
आमाबेडा। पुल बहने से आधा दर्जन गांवों का संपर्क तहसील से टूट गया है। यह पुल ग्राम पंचायत निलझर के आश्रित ग्राम बोडागांव में बनाया जा रहा था।
यह पुल आमाबेडा तहसील को भानुप्रतापपुर, कोरर, चारामा कांकेर से जोड़ता। ग्रामीणों ने काम में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जहां डायवर्सन बनाया गया है वहां मुरम कम मिट्टी ज्यादा डाली गई है। इसके कारण पूरा डायवर्सन दल दल बन गया है। पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। इसका कुछ हिस्सा बह गया है। राशन लाने सोसाइटी तक नहीं जा पा रहे हैं। क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भी भटकना पड रहा है।
सुपरवाइजर को शिकायत की गई थी। ग्रामीण पुना राम कोरेटी, सगदु कोरेटी, बिनेश मण्डावी, मंशा गावडे,अर्जुन नेताम आदि ने बताया कि जब पुल निर्माण शुरू हुआ तभी डायवर्सन को अलग से बनाने का निवेदन किया गया था।
