Madhya Pradesh
मोहन कैबिनेट की बैठक आज, सड़क एवं अन्य अहम प्रस्ताव होंगे तय

मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव की कैबिनेट की बैठक आज होगी, जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। बैठक में सड़क परियोजनाओं से जुड़े प्रस्तावों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। मप्र सड़क विकास निगम ने बड़वाह-धामनोद मार्ग (62.795 किमी) को 2508.21 करोड़ की लागत से फोर-लेन मय पेव्ड शोल्डर हाइब्रिड एन्यूटी मॉडल (40:60) के तहत बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है, जिसकी सिविल लागत 982.56 करोड़ रुपए है। यह मार्ग बड़वाह, मंडलेश्वर, महेश्वर और धामनोद से होकर गुजरता है और दो महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्गों (एनएच 52 और एनएच 347) को जोड़ता है। इसके अलावा बैठक में अन्य अहम प्रस्ताव भी प्रस्तुत किए जाएंगे।







