Madhya Pradesh
सड़क हादसा, बाइक की भिड़ंत से दो की मौत और तीन घायल

मध्य प्रदेश के दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत 17 मिल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान बिज्जू अहिरवार और जीतेंद्र साहू के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल दमोह पहुंचाया गया। घायलों में दामोदर अहिरवार की हालत नाजुक होने पर उन्हें जबलपुर रेफर किया गया है, जबकि दो अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है और वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है, जिसमें तेज रफ्तार और लापरवाही को प्राथमिक वजह माना जा रहा है।







