Chhattisgarh
सड़क हादसा रायपुर में, ट्रक से मौत, पुलिस ने वाहन जब्त कर शुरू की जांच

राजधानी रायपुर के रिंग रोड स्थित गोंदवारा के पास एक ट्रक की टक्कर से एक अधेड़ व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के मोहल्ले गोगांव से बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। आक्रोशित परिजन और मोहल्लेवासी थाने का घेराव कर आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई और मुआवजे की मांग करने लगे। थाना प्रभारी भेखलाल चंद्राकर ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने संबंधित ट्रक को कब्जे में ले लिया है और आरोपी चालक की तलाश कर रही है। घटना के बाद क्षेत्र में कुछ देर के लिए तनाव का माहौल रहा, जिसे पुलिस ने समझाइश देकर शांत कराया।







