Madhya Pradesh
मनावर में सड़क हादसा तेज रफ्तार बाइक से महिला की मौत

मनावर के धार जिले में सिंघाना रोड पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि सड़क पार कर रही महिला मल्लिका (45 वर्ष) को बाइक ने जोरदार टक्कर मारी। मृतका एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखती थीं और अपने परिवार का गुजारा लोगों के घरों में काम करके करती थीं। हादसा मुख्य मार्ग के बीच बाजार इलाके में हुआ, जहां बाइक की रफ्तार अत्यधिक तेज थी। मोड़ से निकलते ही बाइक सवार ने महिला को देखा तक नहीं और टक्कर मार दी। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन महिला को बचाया नहीं जा सका।







