Chhattisgarh

सड़क हादसा तेज रफ्तार कार और हाइवा की टक्कर, युवती सहित 2 की मौत

Share

बिलासपुर जिले में सरकंडा थाना इलाके के नूतन चौक के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार कार और मुरुम लोड हाइवा की टक्कर में युवती सहित दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जांजगीर के रहने वाले चार दोस्त शराब पार्टी के बाद टाटा नेक्सॉन कार में घूमने निकले थे। नूतन चौक के पास चालक ने कार पर नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार में ब्रेक लगाने पर कार का पिछला चक्का फिसल गया। कार सड़क के दूसरी ओर मुड़कर हाइवा से जा भिड़ी, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में हिमांशु राठौर और अंशु चंद्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आनंद चंद्रा और नीरज दुबे गंभीर रूप से घायल हुए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button