सड़क हादसे का अलर्ट कार में खतरनाक स्टंट वायरल

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक बार फिर ट्रैफिक नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ते दिखाई दी। यहां चलती कार में एक युवक गेट पर लटकता हुआ दिखाई दिया, जबकि कार में साथ बैठी युवती भी गेट से निकलकर लटकने का प्रयास कर रही थी। इस दौरान कार के पीछे चल रहे अन्य वाहन चालकों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जानकारी के मुताबिक यह वायरल वीडियो कटोरा ताल रोड का बताया जा रहा है। हालांकि, युवक ने जब अपना वीडियो बनते देखा तो तुरंत अंदर जाकर कार का गेट बंद कर लिया, लेकिन तब तक वीडियो बन चुकी थी। वायरल होने के बाद यह मामला ट्रैफिक पुलिस तक भी पहुंचा, और पुलिस अब इसकी जांच में जुट गई है। यह कोई पहला मामला नहीं है; इससे पहले भी ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखकर स्टंट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। यातायात पुलिस समय-समय पर जागरूकता अभियान चला चुकी है और ऐसे मामलों में कार्रवाई भी करती रही है, बावजूद इसके इस तरह की घटनाओं में कमी नहीं आ रही है। अब देखना होगा कि इस मामले में कब तक कार्रवाई होती है।







