Chhattisgarh

सड़क हादसा: जांजगीर-चांपा में 5 की मौत

Share

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में नेशनल हाइवे 49 के सुकली के पास मंगलवार-रविवार की रात करीब 1 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रक और जांजगीर से नवागढ़ जा रही स्कॉर्पियो की जोरदार टक्कर के कारण कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में 2 भारतीय सेना के जवान, राजेंद्र कश्यप और पोमेश्वर जलतारे शामिल हैं, जिनमें से कश्यप की 8 दिन पहले ही शादी हुई थी। हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार सभी लोग दोस्त की बारात में शामिल होकर नवागढ़ लौट रहे थे। कार का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और दरवाजों पर खून के निशान भी देखे गए। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। मृतकों की पहचान विश्वनाथ देवागन, भूपेंद्र साहू, कमलनयन साहू, राजेंद्र कश्यप और पोमेश्वर जलतारे के रूप में हुई है, और सभी नवागढ़ के शांति नगर के निवासी थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button