युवा मोर्चा ने रितेश को बनाया रायपुर लोकसभा चुनाव प्रभारी
रायपुर : भारतीय जनता युवा मोर्चा ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा क्षेत्र में युवा मोर्चा ने अपने प्रभारी नियुक्त किया है जिसमें युवा मोर्चा की लोकसभा में सक्रिय भूमिका रहे एवं साथ ही अबकी बार 400 पार का नारा देते हुए 400 की संख्या में बाइक रैली करना युवा संपर्क अभियान युवा चौपाल एवं शक्ति केंद्र बूथ स्तर पर कार्यक्रम इत्यादि आदि पूरे लोकसभा चुनाव तक चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेदारी हेतु भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने प्रत्येक लोकसभा के क्षेत्र में लोकसभा प्रभारी सह प्रभारी नियुक्ति की है जिसमें रायपुर लोकसभा के लोकप्रिय युवा नेता भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रितेश मोहरे को रायपुर लोकसभा प्रभारी के रुप में कमान सौपी है.
लोकसभा प्रभारी बनने के बाद सभी युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं में हर्ष एवं शुभकामनाएं दिए हैं ताकि इस बार रायपुर लोकसभा के लोकप्रिय प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल जी को 6 लाख अधिक मतों से जीतने के लिए युवा मोर्चा सक्रिय रूप से अपनी भूमिका निभाए।