Uncategorized

जान की बाजी लगाकर पुलिस ने डीजल चोर गिरोह के तीन को पकड़ा

Share

जांजगीर-चांपा। पुलिस ने खड़ी ट्रकों से डीजल चुराने वाले अंतरजिला गिरोह को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने रोड ब्लॉक कर गिरोह के 3 लोगों को धर दबोचा। उन्होंने पुलिस से बचने के लिए अपनी गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया। लेकिन शिवरीनारायण पुलिस ने जान की बाजी लगा कर चोरो को पकड़ा। इस दौरान 2 आरोपी भागने में सफल हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। इस दौरान पुलिस ने बदमाशों की गाड़ी से 1280 लीटर डीजल, ताला तोड़ने के औजार बरामद किए। पुलिस ने 14 लाख रुपये का माल जब्त किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में दिलेश कुमार कुर्रे 25, निवासी बिरगहनी, अन्नू सांडें 25, निवासी डोंगरी, थाना बलौदा और
विजय कुमार साहू 35, निवासी तनौद, थाना शिवरीनारायण आदि शामिल हैं। दो लोग अर्जुन रात्रे और बिरेंद्र पटेल फरार होने में सफल हो गए। .यह गिरोह पिछले दो सालों से जांजगीर-चांपा, सक्ती और रायगढ़ के राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े ट्रकों की डीजल टंकी का ताला तोड़कर डीजल चोरी करता था। गिरोह में सबकी अलग अलग भूमिका थी। आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 112(2) (संगठित अपराध) सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button