ChhattisgarhPolitics

पीडब्लूडी परीक्षा में धांधली, एनएसयूआई ने फूका मुख्यमंत्री का पुतला

Share

कवर्धा। एनएसयूआई कबीरधाम द्वारा जिला अध्यक्ष शितेष चन्द्रवंशी के नेतृत्व में बिलासपुर पीडब्लूडी परीक्षा में हुए डिजिटल नकल व धांधली के विरोध में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का पुतला दहन कर सरकार की शिक्षा-विरोधी नीतियों के विरुद्ध ज़ोरदार प्रदर्शन किया गया।
एनएसयूआई अध्यक्ष शितेष चन्द्रवंशी ने बताया कि बिलासपुर के बहुचर्चित PWD सब-इंजीनियर परीक्षा घोटाले ने प्रदेश की परीक्षा प्रणाली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है जब-जब भाजपा सरकार आती है धांधली और भ्रष्टाचार साथ लाती है यह आज की बात नहीं है पूर्ववर्ती रमन सिंह की सरकार में शिक्षा मंत्री केदार कश्यप की पत्नी की जगह परीक्षा हॉल में कोई और परीक्षा देने पहुंचा था,ये भाजपा की रीती-नीति रही है की शिक्षा का स्तर गिराकर अपनों को भ्रष्टाचारी रूप से लाभ पहुंचना है।
साथ ही शितेष ने यह भी कहा कि कवर्धा में भी शिक्षा में बड़ा भ्रस्टाचार हो रहा है लेकिन एनएसयूआई के लगातार प्रदर्शन के बाद जिला शिक्षा अधिकारी का तबादला तो हुआ लेकिन अभी तक उचित कार्यवाही नहीं हुई है नये शिक्षा अधिकारी से मिलकर कार्यवाही के लिए मुद्दों से अवगत कराएँगे और तब भी कार्यवाही नहीं हुई तो आंदोलन और व्यापक,तेज और निर्णायक होगा। उक्त कार्यक्रम में कांग्रेस कमेटी कवर्धा ब्लाक अध्यक्ष मणिकांत त्रिपाठी,प्रदेश सचिव युका आकाश केशरवानी, दीपक ठाकुर, जिला महासचिव राहुल सिन्हा, दामोदर चन्द्रवंशी, जलेश्वर यादव, युवक कांग्रेस शहर अध्यक्ष हेमंत ठाकुर,शरद बांगली, मीडिया प्रभारी विकास चंद्रवंशी, अभय बनर्जी,परमेश्वर धृतलहरे,नरेंद्र वर्मा, राहुल चंद्रवंशी, तुकेश कौशिक, राजा यादव, राहुल साहू, विवेक वर्मा, ऋषि राज वर्मा,प्रमोद केशरी,शिवा साहू,प्रांजल यादव, दीपक पटेल सहित कार्यकर्त्ता उपस्थिति रहे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button