देहात में रायफल लूट का मामला सुलझा, चार आरोपी गिरफ्तार

देहात थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 28 अक्टूबर 2025 को हुई लूट की सनसनीखेज वारदात का खुलासा कर दिया है। फरियादी कोक सिंह रावत से लाइसेंसी 315 बोर की रायफल और पांच जिंदा राउंड लूटने वाले चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान लवकुश परिहार, राहुल परिहार, आलोक कुशवाह और अभिषेक साहू के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई रायफल, पांच जिंदा राउंड और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। घटना के दिन फरियादी अपनी रायफल को नीखरा गन हाउस डबरा से ठीक कराकर घर लौट रहा था, तभी ग्राम महाराजपुर और रजियावर के बीच पीछे से आए तीन बाइक सवार युवकों ने उस पर धावा बोल दिया और रायफल व कारतूस लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम सुनबई मोड़ पर आरोपियों को घेराबंदी कर दबोच लिया। ASP जयराज कुबेर ने बताया कि आरोपियों ने लूट की वारदात स्वीकार कर ली है।







