ChhattisgarhCrime

राजस्व मंत्री के भतीजे पर पेट्रोल पंप कर्मी से मारपीट का आरोप, तीन गिरफ्तार

Share

बलौदाबाजार- भाटापारा। प्रदेश के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा के भतीजे व दोस्तों पर पेट्रोल पंप कर्मियों के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी विनोद दुबे निवासी ग्राम ठेलकी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह नंदलाल फ्यूल पेट्रोल पंप ढाबाडीह में सुपरवाइजर का काम करता है। 9अगस्त 2025 की रात 11:00 बजे आरोपी आशीष बघेल अपने दोस्तों के साथ आया और उसे कुछ काम का बहाना कर ढाबा के पास बुलाया। इसके बाद आरोपियों ने प्रार्थी को पेट्रोल भराने के दौरान अपने आप को होशियार समझते हो कहते हुए गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए, हाथ मुक्का एवं बेल्ट आदि से मारपीट की।उनकी रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली थाने में अपराध क्र. 756/2025 धारा 296,351(2),115(2),118(2)3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द किया गया। पुलिस ने रिपोर्ट पर 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है। आरोपियों में कृष्णा वर्मा (मंत्री भतीजा) उर्फ राजा वर्मा 43 निवासी ग्राम चांपा थाना पलारी, आशीष बघेल 43 निवासी ग्राम सेम्हराडीह थाना सुहेला और भीम साहू 26 निवासी ग्राम सेम्हराडीह थाना सुहेला आदि शामिल है। इस सम्बन्ध में मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि क़ानून से ऊपर कोई नहीं है।
कांग्रेस नेता शैलेष नितिन त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने मंत्री टंकराम वर्मा के भतीजे की असली पहचान छिपाई और मामले में लूट की धारा नहीं लगाई गई।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button