CrimeNational

रिटायर्ड IAS अफसर की पत्नी से लूटपाट कर हत्या, पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग

Share

लखनऊ में रिटायर्ड IAS अफसर की पत्नी की सुबह-सुबह लूटपाट कर हुई हत्या के मामले में पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिल पाई हैं। 24 घंटे की तहकीकात में कई सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं। लेकिन पुलिस अब तक ये नहीं समझ पा रही कि इस लूट और हत्या को अंजाम पेशेवर लुटेरों ने दिया है या किसी अपने ने ही विश्वासघात कर हत्या की और फिर गुमराह करने के लिए लूट का रूप दिया।

65 वर्षीय मोहिनी दुबे की हत्या की तफ्तीश में जुटी पुलिस के हाथ हत्यारों का सीसीटीवी फुटेज लगा है, इसमें उनके आने-जाने का वक्त और रूट का पता चल गया है, लेकिन अभी पुलिस ये नहीं समझ पा रही कि हत्याकांड में लूटपाट ही वजह थी या किसी अपने ने विश्वासघात कर मोहिनी दुबे की गला दबाकर हत्या की और फिर मर्डर के साथ लूटकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश है.

लखनऊ पुलिस के किसी अपने के वारदात में शामिल होने की आशंका की कई वजह हैं. बदमाशों को अच्छी तरह पता था कि सेवानिवृत आईएएस देवेंद्र दुबे सुबह करीब 7 बजे गोल्फ खेलने जाते हैं. 7 से 7:15 के बीच दूध वाला दूध देकर चला जाता है और घरेलू काम के लिए आने वाली नौकरानी 8 से 8.30 के बीच आ जाती है.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button