ChhattisgarhEntertainmentRegion

एन माही फिल्म प्रोडक्शन एवं मालती देवी फाउंडेशन में नारी शक्ति को सौंपी जिम्मेदारी

Share


रायपुर। एन माही फिल्म प्रोडक्शन एवं मालती देवी फाउंडेशन के फाउंडर मोहित साहू ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नारी शक्ति को समर्पित करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी। जिसमें आंचल गोस्वामी सलाहकार, अनिकृति चौहान महिला ब्रांड अम्बेसडर, मोनिका वर्मा दुर्ग – भिलाई क्षेत्र की अध्यक्ष, नेहा शर्मा उपाध्यक्ष और जागेश्वरी मेश्राम सचिव नियुक्त की गई। वहीं मॉडल, एक्ट्रेस एवं ब्यूटीशियन मिस शशि वर्मा को एन माही फिल्म्स प्रोडक्शन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में जगह दी गई है। इसके अलावा एनमाही ओटीटी की याशिका रेलवानी को कोरबा ब्रांच की ब्रांच हेड, दीपा उपाध्याय – दुर्ग – भिलाई ब्रांच की ब्रांच हेड नियुक्त की गई।
इस अवसर पर निर्माता मोहित साहू ने कहा कि देश, समाज और कार्यक्षेत्र में नारी शक्ति सर्वोपरि है। उनकी यहां कार्य करने वाली प्रत्येक महिला कर्मचारी को वे अपनी बेटी की तरह देखती है क्योंकि उन्हें पता है कि जो महिलाएं कार्य कर सकती है वे और कोई नहीं कर सकती है। जैसे महिलाएं सिर्फ घर नहीं बल्कि देश, समाज और घर को परिवार के साथ अलग-अलग कार्यक्षेत्र में अपनी बखूबी भूमिका निभाती आ रही है। ऑफिस को भी बखूबी से संभालता है। हर मुश्किल फैसलों को खूबसूरत तरीके से मैनेज करती है।
अनिकृति चौहान एक ऐसा नाम है जो किसी पहचान की मोहताज नहीं है, वे एन माही फिल्म प्रोडक्शन एवं मालती देवी फाउंडेशन की महिला ब्रांड अम्बेसडर को होंगी ही साथ ही इस प्रोडक्शन के तहत बन रही आगामी फिल्म जानकी और नंदिनी देवी में नजर आएंगी जो पूरी तरह से महिलाओं पर केंद्रित फिल्म है और यह पूरे भारत में प्रदर्शित होगी। इसके अलावा मॉडल व ब्यूटीशियन शशि वर्मा भी इसी बैनर के तहत बन रही फिल्म आर रामा और माधव में मुख्य किरदार में नजर आएंगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button