Ashok chavan Joins BJP : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कांग्रेस छोड़ने के एक दिन बाद मंगलवार को बीजेपी ज्वाइन कर ली है. उनका उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्य पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने बीजेपी में स्वागत किया. सूत्रों का कहना है कि चव्हाण कल आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. बीजेपी में शामिल होने के बाद भी अशोक चव्हाण ने कहा कि मैं आज बीजेपी में शामिल हुआ हूं. मुझे मौका देने के लिए पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा और देवेंद्र फडणवीस सहित सभी का आभार मानता हूं.
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में मेरी भूमिका हमेशा विकास की रही है. पीएम मोदी की भी यही भूमिका रही है. विकास को लेकर देश से लेकर विदेश तक उनकी एक अलग छबि बनी है इसलिए इस विकास में मैं भी योगदान देना चाहता हूं. इससे पहले जैसे ही चव्हाण बोलना शुरू कि वैसे ही उनके मुंह से निकला कि ‘हमारे कांग्रेस के सहयोगी’…उनकी इस बात को सुनते ही फडणवीस सहित मंच पर मौजूद सभी नेता हंसने लगे. हालांकि अशोक चव्हाण ने इस पर अपनी गलती मानी और फिर वो भी हंस दिए.