आवासीय विद्यालय छात्रा मौत प्रशासन और कांग्रेस ने गठित की जांच टीम

आवापल्ली (चिन्तकोंटा) कन्या आवासीय विद्यालय में बीते दिनों हुई छात्रा की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में जिला प्रशासन ने चार सदस्यीय टीम का गठन कर पांच दिन में जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है। वहीं, कांग्रेस ने भी सात सदस्यीय जांच समिति बनाई है। आवासीय विद्यालय में 6वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्रा कुमारी नागमणी (पिता: भीमा) की 15 दिसंबर को ईलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज ने जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष कमलेश कारम के संयोजकत्व में छह सदस्यीय जांच समिति का गठन किया। समिति में जनपद पंचायत सदस्य मनोज अवलम, सरस्वती वासम, वरिष्ठ इंका नेत्री रत्ना सोढ़ी और इंका नेता राजेश वासम को शामिल किया गया है। दूसरी ओर, कलेक्टर ने जांच के लिए चार सदस्यीय जिला स्तरीय समिति का गठन किया है। इसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उसूर संयोजक हैं, साथ ही विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी और खण्ड स्रोत समन्वयक सदस्य हैं। समिति को पांच दिन के भीतर जाँच रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया है।







