नगरीय निकायों के वार्डों का आरक्षण 19 को
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही। नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2024 के लिए छत्तीसगढ़ नगरपालिका (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिला) नियम 1994 के प्रावधानों के तहत जिले के नगरीय निकायों के वार्डों का आरक्षण 19 दिसम्बर गुरूवार को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में किया जाएगा। इसके लिए श्री अमित बेक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेण्ड्रारोड को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नगरपालिका परिषद गौरेला के वार्डों के आरक्षण हेतु सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक, नगरपालिका परिषद पेण्ड्रा के वार्डों के आरक्षण हेतु दोपहर 12 से 1 बजे तक और नगर पंचायत मरवाही के वार्डो के आरक्षण हेतु दोपहर 1 से 2 बजे तक समय निर्धारित किया गया है। जिले के नगरीय निकायों के वार्डो के आरक्षण हेतु विहित प्राधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने आम सूचना जारी कर कहा है कि आरक्षण की कार्रवाई के दौरान आम नागरिक उपस्थित रह सकते हैं।