रजत सम्मेलन में विकास के सहभागी बने उद्योग और चिकित्सा क्षेत्र के प्रतिनिधि

:
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित ‘रजत सम्मेलन – विजन @2025: कल, आज और कल’ कार्यक्रम में विकास और प्रगति पर चर्चाओं का सिलसिला जारी है। यह आयोजन NEWS 24 MP-CG और लल्लूराम डॉट कॉम के संयुक्त तत्वावधान में रायपुर के होटल बेबीलोन कैपिटल में हो रहा है। वर्तमान सत्र “विकास के सहभागी, सुनहरे भविष्य के निर्माता” विषय पर केंद्रित है, जिसमें प्रदेश के उद्योग, वित्त और चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े प्रतिष्ठित व्यक्तित्व शामिल हुए हैं। सत्र में विनोद कुमार अरोरा (चेयरमैन, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक), रवि मित्तल (डायरेक्टर, रवि ट्यूब एंड पाइप्स), अनुज गोयल (निदेशक, श्री गणेश ग्लोबल गुलाल प्रा. लि.), शैलेन्द्र शुक्ला (चेयरमैन, आइकन सोलर-एन पावर टेक्नोलॉजीज प्रा. लि.) और डॉ. दिवाकर पांडे (वरिष्ठ कैंसर सर्जन, बालको मेडिकल सेंटर) ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए प्रदेश के विकास में निजी क्षेत्र की भागीदारी और संभावनाओं पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम की एंकर ज्योति सिंह ने सत्र का संचालन किया। इस सम्मेलन में “प्रगति का उत्सव, सृजन का संकल्प,” “नारी शक्ति,” “युवा नेतृत्व,” “साहित्य, संस्कृति और विरासत” जैसे विषयों पर भी गहन चर्चा की जा चुकी है। आने वाले सत्रों में “परिवर्तन की राजनीति,” “निर्माण के सहभागी,” और “25 वर्षों में कैसे बना छत्तीसगढ़ ‘बिजनेस हब’” जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।






