ChhattisgarhRegion
रेना उप सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग व वासु जिला पंचायत सक्ति के सीईओ नियुक्त
रायपुर। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव मुकेश कुमार बंसल ने सुश्री रेना जमील, भा.प्र.से. (2019), मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, बलरामपुर को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त उप सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग में तथा वासु जैन, भा.प्र.से. (2021), अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), नारायणपुर, जिला-नारायणपुर को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, सक्ति के पद पर पदस्थ किया है।