Chhattisgarh
धार्मिक स्थल सुरक्षित नहीं जगदलपुर मंदिर से सोने-चांदी के आभूषण चोरी

जगदलपुर में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब धार्मिक आस्था के प्रमुख केंद्र भी सुरक्षित नहीं रह गए। शहर के प्रसिद्ध दंतेश्वरी मंदिर में देर रात अज्ञात चोरों ने पीछे के दरवाजे का ताला तोड़कर प्रवेश किया और माता दंतेश्वरी के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर फरार हो गए, जिससे स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मंदिर परिसर को सुरक्षित किया, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और शहर के अन्य कैमरों से भी चोरों की गतिविधियों की जांच की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। जांच के चलते फिलहाल श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए हैं।







