ChhattisgarhMiscellaneous

तेलीबांधा तालाब के पास नई पार्किंग के साथ ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत

Share

रायपुर। राजधानी के तेलीबांधा तालाब के पास अब शहरवासियों को सर्वसुविधा युक्त पार्किंग की व्यवस्था मिलेगी। इसका ट्रायल अनुबंधित एजेंसी ने शुरू कर दिया है। मरीन ड्राइव और तेलीबांधा के री-क्रिएशन ज़ोन में आने-जाने वाले लोगों को सड़क किनारे वाहन खड़े करने की दिक्कत नहीं होगी। एक नई पार्किंग सुविधा शुरू की जा रही है, जिसमें एक साथ 75 चारपहिया वाहन खड़े किए जा सकेंगे। लोग निर्धारित शुल्क देकर अपनी गाड़ियां इस सुरक्षित पार्किंग में आराम से खड़ी कर सकेंगे। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने की स्टोन इंफ्राबील्ड कंपनी के साथ 10 साल के लिए अनुबंध किया है।

दरअसल, शहर के प्राइम लोकेशन पर स्थित मरीन ड्राइव इलाके में रोजाना सुबह से लेकर देर शाम तक परिवार के साथ लोगों की आवाजाही लगी रहती है। इसमें मार्निंग और इवनिंग वाक वालों के अलावा री-क्रिएशन जोन का लुत्फ उठाने बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। अभी तक यहां पार्किंग की सुविधा नहीं होने से लोगों को सड़क किनारे दोपहिया, तिपहिया और चारपहिया पार्क करनी पड़ती थी। इससे सुगम आवागमन में दिक्कत होती रही। यही नहीं, शहर का व्यस्त मार्ग होने के कारण यहां ट्रैफिक का दबाव बना रहता है। इसे देखते हुए निगम की 1800 वर्गफीट जमीन पर स्मार्ट पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराने स्मार्ट सिटी ने पीपीपी मोड पर की-स्टोन कंपनी के साथ अनुबंध किया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button