भारतीय प्रवासी दिवस विधानसभा अध्यक्ष निवास में विमोचन व सम्मान समारोह

भारतीय प्रवासी दिवस के अवसर पर शंकर नगर स्थित विधानसभा अध्यक्ष निवास में विमोचन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जहां प्रवासी भारतीयों पर लिखी गई दो पुस्तकों का विमोचन किया गया और देश-विदेश में रहकर छत्तीसगढ़ की संस्कृति को सहेजने वाले 10 प्रवासी छत्तीसगढ़ियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और साहित्य अकादमी अध्यक्ष शशांक शर्मा की उपस्थिति में प्रवासी छत्तीसगढ़ियों के इतिहास और वर्तमान स्थिति पर चर्चा हुई। प्रवासी छत्तीसगढ़िया बंधुत्व मंच द्वारा आयोजित इस आयोजन में बताया गया कि छत्तीसगढ़ से प्रवासन का इतिहास करीब 150 वर्ष पुराना है और असम सहित अन्य राज्यों व देशों में रहने वाली पीढ़ियां आज भी अपनी भाषा, संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखे हुए हैं। इस अवसर पर अमेरिका, असम, झारखंड, महाराष्ट्र और अर्जेंटीना सहित विभिन्न स्थानों में रह रहे प्रवासी छत्तीसगढ़ियों को उनके सामाजिक, सांस्कृतिक और पेशेवर योगदान के लिए सम्मानित किया गया।







