ChhattisgarhRegion

बिलासपुर स्टेशन में पुनर्विकास कार्य तेजी पर, पुराने पार्किंग को नए पार्किंग में किया गया स्थानांतरित

Share


बिलासपुर। बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों के अंतर्गत स्टेशन परिसर का आधुनिकीकरण एवं उन्नयन का कार्य तीव्र गति से आरंभ हो चुका है। इसके तहत बिलासपुर स्टेशन में यात्रियों को उच्च स्तरीय सेवाएँ, बेहतर यात्री सुविधाएँ और स्वच्छ व सुगम परिवेश उपलब्ध कराने अनेक कार्य कराये जा रहे हैं। सभी कार्य योजनाबद्ध तरीके से किए जा रहे हैं।
इस निर्माण कार्य के दौरान यात्रियों को स्टेशन आवागमन में किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसलिए रेल प्रशासन द्वारा अनेक प्रबंध/बदलाव किये जा रहे हैं। इसके तहत सुलभ शौचालय के पीछे व रेल कोच रेस्टोरेन्ट के सामने वाली रोड में सर्वसुविधायुक्त नया पार्किंग स्टैंड बनाकर दोपहिया और चार पहिया वाहनों के पार्किंग का संचालन किया जा रहा है। पुराने पार्किंग स्टैंड को नए में शिफ्ट कर बंद कर दिया गया है यात्रीगण कृपया वाहन पार्किंग केवल नए स्टैंड में ही करें। यात्रीगण अपने यात्रा समय को ध्यान में रखते हुए, स्टेशन पर पर्याप्त समय पहले पहुंचें ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button