ChhattisgarhCrime
लाल चन्दन तस्कर की 8 करोड़ की सम्पति कुर्क

रायपुर। . लाल चंदन लकड़ी की तस्करी मामले में ईडी ने तस्कर अब्दुल जाफर की 8.6 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क कर ली है। जांच में पता चला कि आरोपी ने 2016 में रायपुर के एक गोदाम में 576 लाल चंदन के लट्ठे छिपाकर रखे थे, जिनका कुल वजन 11 टन था।
इन लट्ठों को रायपुर से दुबई भेजा जा रहा था। इसकी खबर राजस्व खुफिया निदेशालय को सूचना मिली कि जाफर दुबई में लाल चंदन की तस्करी कर रहा है। सूचना पर डीआरआई की टीम ने 2 अक्टूबर 2016 को नागपुर में एक कंटेनर रोका। कंटेनर में 14 टन स्पंज आयरन के नीचे छिपाकर रखे गए थे। इसके बाद 4 अक्टूबर 2016 को रायपुर के गोदाम में छापा मारा गया, जिसमें छिपाए गए लाल चंदन को जब्त किया गया। इसके बाद अब्दुल जाफर को गिरफ्तार किया गया। जो रायपुर जेल में है। .
