National

RBI ने ब्रिटेन से 1 लाख किलोग्राम सोना वापस भारत लाया, पढ़े पूरी खबर

Share

Gold Reserves in India : ब्रिटेन (जो अंग्रेजों का देश रहा है) से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपना 100 टन से ज्‍यादा सोना वापस देश में मंगाया है. यह सोना अब देश के स्वर्ण भंडार में संग्रहित किया जाएगा. आने वाले समय में इतनी ही मात्रा में सोना फिर से देश में लाया जा सकता है.

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 1991 में गिरवी रखे सोने को पहली बार RBI के स्‍टॉक में शामिल किया गया है. इसका उद्देश्य सोना जमा करने की लागत कम करना था. एक इकोनॉमिक एक्सपर्ट ने कहा कि 1991 के बाद (21वीं सदी में) यह पहली बार है जब भारत की ओर से इतनी बड़ी मात्रा में विदेश से सोना वापस मंगाया गया है.

प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार समिति के सदस्य और अर्थशास्त्री संजीव सान्याल ने कहा, “भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 100 टन सोना यूके से भारत में शिफ्ट किया है. कई देशों की ओर से बैंक ऑफ इंग्लैंड के वॉल्ट में गोल्ड रखा जाता है. इसके लिए फीस भी अदा की जाती है. भारत अब अपना ज्यादातर सोना अपने पास रखता है. 1991 में संकट के दौरान हमें अपने सोने के विदेश में गिरवी रखना पड़ा था, लेकिन अब हम वहां से काफी आगे आ गए हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button