रवींद्र जडेजा ने भी टी-20 क्रिकेट से लिया संन्यास , टीम इंडिया के लिए नहीं खेलेंगे T20 इंटरनेशनल
T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने के साथ ही वो दौर शुरू हो गया, जिसका फैंस को डर था. एक के बाद एक दिग्गजों ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया. फाइनल के स्टार रहे विराट कोहली के टी20 इंटरनेशनल से संन्यास के ऐलान के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. अब टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी इस फॉर्मेट में नीली जर्सी को हमेशा के लिए छोड़ने का ऐलान कर दिया. टीम इंडिया की जीत के एक दिन बाद रविवार 30 जून को जडेजा ने संन्यास का ऐलान किया.
रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया की जीत के कुछ घंटों बाद एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर भावुक पोस्ट के साथ इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया लेकिन वनडे और टेस्ट में टीम इंडिया के लिए अपना दमदार खेल दिखाते रहने का भरोसा दिलाया. जडेजा ने अपने पोस्ट में लिखा कि वर्ल्ड कप जीतना उनके टी20 करियर का सबसे बड़ा पड़ाव था. जडेजा ने कहा कि दिल में खुशियों को भरे हुए वो टी20 इंटरनेशनल से विदा ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो हमेशा से देश के लिए अपना पूरा दम लगाकर योगदान देते रहे और बाकी फॉर्मेट में ऐसा करना जारी रखेंगे.