रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, टेस्ट में पूरे किए 500 विकेट
IND vs ENG: राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन आर अश्विन ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली को आउट करते हुए टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई और इसके साथ ही अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 500 विकेट भी पूरे किए.
पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले के बाद आर अश्विन इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए है. हालांकि, अश्विन ने ये 500 टेस्ट विकेट अपने 98 मैच के दौरान हासिल किए. जबकि कुंबले ने 500 टेस्ट विकेट का आंकड़ा अपने 105वें टेस्ट के दौरान छुआ था. बता दें कि इससे पहले अश्विन ने बल्ले से जलवा दिखाते हुए महत्वपूर्ण 37 रनों की पारी भी खेली थी.
37 वर्षीय खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। टीम इंडिया के लिए अपना 98वां टेस्ट मैच खेल रहे अश्विन 500 शिकार करने वाले नौवें गेंदबाज हैं। भारत के पूर्व कप्तान कुंबले एशियाई दिग्गजों के लिए अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। कुंबले ने 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट हासिल किए। 133 खेलों में 800 विकेट के साथ श्रीलंका के मुरलीधरन टेस्ट में सर्वकालिक सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट
अनिल कुंबले – 619
रविचंद्रन अश्विन – 500*
टेस्ट में भारत के लिए सबसे तेज 50, 100, 150, 200, 250, 300, 350, 400, 450, 500 विकेट पूरे करने वाले खिलाड़ी हैं अश्विन