Madhya Pradesh
रतलाम पुलिस ने अंतर्राज्यीय साइबर गिरोह का भंडाफोड़, रिटायर्ड प्रोफेसर से करोड़ों की ठगी

मध्य प्रदेश की रतलाम पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया, जिसने रिटायर्ड प्रोफेसर को 28 दिनों तक बंधक बनाकर 1 करोड़ 34 लाख 50 हजार रुपए की साइबर ठगी की। आरोपियों ने मुंबई क्राइम ब्रांच का झूठा हवाला देकर पीड़ित को फंसाने का डर दिखाया और व्हाट्सएप कॉल के जरिए डिजिटल अरेस्ट का नाटक कर पर्सनल डॉक्यूमेंट वसूले। पुलिस ने अलग-अलग राज्यों से 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें यूपी का NGO संचालक और गुजरात के कई आरोपी शामिल हैं। ठगी की राशि में से 14 लाख रुपए बरामद किए गए और आगे की जांच जारी है।







