Uncategorized

रतन टाटा कर गए सबकी आंखें नम, अमित शाह-मुकेश अंबानी ने दी श्रद्धांजलि

Share

Ratan Tata Death News : मशहूर उद्योगपति रतन टाटा ने बुधवार देर रात करीब 11 बजे मुंबई के ब्रीच केंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली. वे उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. उनके निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर है. सभी देशवासी रतन टाटा को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. रतन टाटा को 7 अक्टूबर को भी ICU में भर्ती किए जाने की खबर सामने आई थी. हालांकि, उन्होंने अपने X पर पोस्ट करके इसका खंडन करते हुए कहा था कि वे ठीक हैं और रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल पहुंचे हैं.

तिरंगे में लिपटे रतन टाटा के पार्थिव शरीर को नरीमन प्वॉइन्ट के NCPA ग्राउंड में लाया गया है. जहां लोग 3.30 बजे तक उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे. शाम 4 बजे के बाद वर्ली श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मीन के साथ किया जाएगा. मुंबई के NCPA ग्राउंड में रतन टाटा के अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है.

NCPA ग्राउंड में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी और अंतिम दर्शन किए. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाद देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी के साथ रतन टाटा के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.

नरीमन प्वॉइन्ट के NCPA ग्राउंड पर रटन टाटा के अंतिम दर्शन के लिए आम लोगों के साथ कई दिग्गज भी शामिल हैं. आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने NCPA ग्राउंड पहुंचकर रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी और अंतिम दर्शन किए. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बेटी सुप्रीय सुले के साथ पहुंचकर रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी और अंतिम दर्शन किए.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button