शादी का झांसा देकर परिचित से किया बलात्कार, गंर्भपात भी कराया, मामल दर्ज

रायपुर। अपने ही परिचित युवती को शादी का झांसा देकर युवक ने उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम देने के बाद जब वह गर्भवती हो गई तो उसे डरा धमकाकर गर्भपात कराया गया इसके बाद फिर शादी करने से इंकार कर दिया। युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ बीएनएस 64-2 एम और 115-2 के तहत मामला दर्ज कर उसकी खोजबीन में जुट गई है।
पुलिस के मुताबिक सरायपाली महासमुंद निवासी पीडिता ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई कि चार साल पहले पीडिता के परिचित ने उसके साथ शादी का झांसा देकर कई बार बलात्कार किया। चार साल पहले उसका परिचय रायपुर निवासी किशन साव के साथ हुआ था। परिचित होने के कारण दोनों फोन पर बात किया करते थे। इस दौरान आरोपी किशन साव ने उसे शादी करने का प्रलोभन दिया था और झांसा देकर युवती के साथ रायपुर और अन्य जगहों पर बलात्कार किया। पीडिता जब गर्भवती हो गई तब आरोपी ने उसे डरा धमका कर उसका गर्भपात भी कराया। पीडिता के शादी के दबाव बनाने पर किशन साव ने बातचीत करना बंद कर दिया। फोन करने पर उसका फोन बंद आने लगा। तब पीडिता ने रायपुर आकर आरोपी युवक के खिलाफ कोतवाली थाने में लिखित में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद सदरबाजार निवासी किशन साव के खिलाफ बीएनएस 64-2 एम, 115-2 का अपराध दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है।
