भ्रष्टाचार और लापरवाही के आरोप में रेंजर हटाए गए

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। जिले के मरवाही वनमंडल में भ्रष्टाचार और लापरवाही के गंभीर आरोपों के चलते वनपरिक्षेत्र अधिकारी (रेंजर) रमेश कुमार खैरवार को हटा दिया गया है। प्रधान मुख्य वनसंरक्षक रायपुर, वी. श्रीनिवास राव ने विभागीय जांच रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की है और अब उन्हें सीसीएफ कार्यालय बिलासपुर में अटैच कर दिया गया है। जांच में खुलासा हुआ कि रमेश खैरवार के कार्यकाल के दौरान लाखों रुपये की वित्तीय अनियमितताएं हुईं, जिनमें फर्जी भुगतान, मजदूरी बिलों में हेराफेरी, गोबर खाद घोटाला और बिना स्वीकृति निजी समितियों के माध्यम से सरकारी राशि का दुरुपयोग शामिल है। इसके अलावा, मरवाही क्षेत्र में वन तस्करों को संरक्षण देने और वन्यजीव संरक्षण में भी लापरवाही बरतने के गंभीर आरोप पाए गए। ग्रामीणों ने हाथियों के बढ़ते आवागमन और भालुओं की मौत की शिकायतें कई बार दीं, लेकिन रेंजर ने कोई सक्रियता नहीं दिखाई। डीएफओ ग्रीष्मी चांद की रिपोर्ट के बाद CCCF रायपुर ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए रमेश खैरवार को हटाने का निर्देश जारी किया। इस कार्रवाई के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों ने इसे लंबे समय से अपेक्षित कदम बताया, जिससे जंगल और वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद मिलने की उम्मीद जताई गई है।







